खाटू.फाल्गुनी मेले में पहुचने वाले बाबा श्याम के भक्तों का मोबाईल फोन कब और कहा पार हो जाए किसी को नही मालूम खाटू नगरी में मेले के दौरान मोबाईल गुम हो जाने का चौकाने वाला तथ्य सामने आया है बीते साल की बात छोड़े तो इस बार हर दिन 1000 से अधिक भक्तों का मोबाइल फोन भीड़ में पार हो गया।
खाटू में आयोजित फाल्गुनी मेले की शुरूआत से लेकर अंत तक भक्तों का मोबाइल पार होने का एक चौकाने वाला आंकड़ा सामने आया है मिली जानकारी के अनुसार हर रोज करीब 1000 से अधिक मोबाइल फोन खाटू नगरी से पार हो जाते है भीड़ का फायदा उठाकर भक्तों के पर्स और जेब से पलक झपकते ही मोबाइल पार हो गए वही नगद से भरे पर्स और कीमती सामानों की गिनती नही हैं ज्यादातर मामले कबूतर चौक, प्राचीन मंदिर और रथयात्रा के समय घटित होती है।
थाने में अलग से बना एक टेबल..
आमतौर अगर किसी का मोबाइल फोन चोरी हो जाए तो पुलिस मोबाइल चोरी की रिपोर्ट लिखने में आनाकानी करती है जिसकी मुख्य वजह कागजी करवाई है खाटू में भी यही हुआ लगातार मोबाइल चोरी होने की शिकायत लेकर पहुचने वालो से निजात पाने पुलिस ने थाने में एक एएसआई और महिला आरक्षक की तैनाती की थी जो अपने महंगे मोबाइल फोन से हाथ धो बैठे लोगों को मरहम की पट्टी लगाने के स्वरूप मोबाइल मिसिंग हो जाने की लिखित शिकायत ले रहे थे इसके लिए बाकायदा दो पन्ने और कार्बन के साथ पेन की व्यवस्था उस टेबल पर की गई थी महिला आरक्षक मोबाइल मिसिंग लेटर लिखने का जिम्मा सौंपा गया था तो एएसआई बड़ी महानता के साथ लेटर पर साइन कर रहे थे जबकि किसी का भी मोबाइल मिसिंग नही बल्कि चोरी हुआ था लेकिन पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट लिखने की जहमत नहीं उठाई और पीड़ितों का नाम पता दर्ज कर चलता कर दिया।