बिलासपुर. मौसम में अचानक आये बदलाव के कारण टमाटर के दामों में गिरावट आ गई है।थोक सब्जी मंडी से एक रुपए किलो का उठाव होने से चिल्हर मार्केट मे टमाटर 10 रुपए में दो किलो से अधिक मिल रहा है। इधर टमाटर के रेट मे आई कमी से गृहणियों के चेहरे लाल हैं
गर्मी के मौसम ने अचानक करवट क्या ली कि टमाटर के उछले दाम धड़ाम से गिर गए। पिछले कुछ दिनों से चिल्हर मार्केट मे 10 रुपए का कहीं ढाई किलो तो कहीं दो किलो टमाटर बिक रहा है।बाजार में टमाटर के रेट में आई कमी से सभी के चेहरे खिल उठे है। थोक सब्जी मंडी के व्यापारी और अभिषेक कुमार विवेक कुमार के संचालक निक्की कश्यप ने बताया कि मौसम में बदली के आने से टमाटर की उपज बढ़ गई है। धामधा और लोकल किसानों से जमकर टमाटर आ रहा है. फिलहाल मौसम में ऐसी कसावट है जिससे टमाटर जल्दी पक जा रहा है। थोक मंडी से 1 रुपए किलो टमाटर का उठाव हो रहा है। जब तक मौसम बदलता नहीं टमाटर के रेट मे उछाल नहीं आएगा।