बिलासपुर. मौसम की बेरुखी दूसरे दिन भी जारी रही और शाम को एक बार फिर घनघोर बादल छाए, जमकर बारिश हुई. शहर में आंधी तूफान से बिगड़ी व्यवस्था पर सियासत होने लगी है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शैलेष पांडे ने कहा कि जरा सी बारिश ने भाजपा की कार्पोरेट सरकार के सुशासन की पोल खोल दी है.
दूसरे दिन की आंधी-बारिश से कई मोहल्लों की बिजली गुल हुई. गर्मी से तो लोगों को राहत मिली लेकिन बिजली गुल होने से दिक्कतें बढ़ गईं.
मोटर पंप नहीं चल पाने से निगम की पानी टंकियां नहीं भर पाई और लोग दोनों वक्त पेयजल के लिए भटकते रहे.
हवाओं से कचरा खुली नालियों में भर गया और ठेकेदारों से यह साफ नहीं कराया जा सका.
पांडे ने सरकार से मांगा इस्तीफा..
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पांडे ने कहा कि सुशासन के नाम पर15 साल से सत्ता सुख भोग रहे कारपोरेट सरकार और मंत्रियों को इस्तीफा दे देना चाहिए। जल जनित पीलिया जैसी बीमारी के जतन के लिए हाईकोर्ट को दखल देना पड़ रहा है । सड़क, नाली, पानी, प्रदूषण , तो दूर गजराज का दल राजधानी में घुस रहा है. पांडे ने कहा नहर पारा बीमारी से खाली कराने और कवर्धा को नक्सली क्षेत्र घोषित करने से सरकार की कलई खुल चुकी है.
मेयर राजधानी से लौट कर देखेंगे..
पिछले दो दिनों से लगातार बिगड़े मौसम से चरमराई व्यवस्था को लेकर महापौर किशोर राय से बात की गई उन्होंने कहा कि फिलहाल मीटिंग खत्म कर रायपुर से लौट रहा हु पहुचते ही सारी समस्याएं देखी जाएगी।