बिलासपुर में हाई कोर्ट में सीजे अजय त्रिपाठी का हुआ ओवेशन

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस का ओवेशन सोमवार को किया गया. बिलासपुर हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी ने बीते सात जुलाई को राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में शपथ ली थी. इसके बाद आज उनका हाई कोर्ट में ओवेशन किया गया.

चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि जल्द पेंडेंसी को दूर किया जायेगा. इसके साथ ही रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया भी की जाएगी. ओवेशन के बाद सीजे ने पद्भार ग्रहण किया. इस मौके पर हाई कोर्ट के जस्टिस व बार एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी व सदस्य कोर्ट परिसर में उपस्थित थे.

बता दें कि अजय कुमार त्रिपाठी छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में पूर्णकालिक 12वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं. जबकि वे इससे पहले दो बार कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जा चुके हैं. शपथ लेने के बाद बीते शनिवार को मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि उन्होंने महज पद के लिए शपथ नहीं लिया है. बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए शपथ ग्रहण किया है.

You May Also Like

error: Content is protected !!