बिलासपुर.जिले के स्पेशल ब्रांच में पदस्थ जोनल एसपी की पत्नी ने पति द्वारा गाली गलौज कर फोन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत सिविल लाइन थाने में दी है जिससे लगातार पति द्वारा परेशान कर बच्चों से नही मिलने देने और अपने पद का दुरुपयोग कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है इससे पूर्व भी पीड़िता ने पति की शिकायत पुलिस विभाग के आला अधिकारियों समेत डीजी से भी की मगर उसकी सुनवाई नही हो रही
जरहाभाठा निवासी फरहा खान जो की स्पेशल ब्रांच के जोनल एसपी इरफान उर रहीम खान की दूसरी पत्नी है उसने पति पर आरोप लगाया है की पति द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर उसे लगातार प्रताड़ित कर रहा है omgnews.co.in से खास बातचीत में फरहा खान ने बताया की इरफान खान ने उसके बेटे अरहान खान को अपनी कस्टडी में रखा है जैसे कोई किसी को बंधक बनाकर रखता हो इस मामले का प्रकरण फैमली कोर्ट में चल रहा है पति के परेशान किये जाने के कारण वह मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गयी है और जिस काम से उसकी और बेटी के लालन पालन के लिये रोजी रोटी चलती थी उसे भी बंद करा दिया इधर मंगलवार की शाम जब वह अपने मासूम बेटे से मिलने एसपी के नूतन कालोनी सरकंडा वाले बगले गयी तो पहले तो सिपाहियों ने उसे रोका और साहब ने मिलने देने से मना किया है बोलकर वापस लौटने को कहा फरहा खान ने बताया की उसने पति के मोबाइल नंबर पर कॉल कर नही मिलने देने की वजह जानना चाहा तो इरफान खान द्वारा उसे फोन पर अश्लील गालियां देकर गोली मारने की धमकी दी साथ ही पद का दरुपयोग कर उसे उठवा लेने भी कहा इससे पूर्व भी पति द्वारा परेशान किया गया है इस मामले से पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी वाकिब है मगर आजतक कोई करवाई नही हुई वही उसने मामले की लिखित शिकायत सिविल लाइन थाने में देकर थाना प्रभारी एवम डीएसपी नसर सिद्दकी को अवगत कराया है थाने में मामले की जाँच का आश्वासन पीड़िता को दिया गया है
आवेदन लेकर किया चलता
फरहा खान ने बताया की धमकी मिलने के बाद उसने सब से पहले फोन पर आईजी पुरूषोत्तम गौतम को अवगत कराया आईजी ने सीधे थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराने की बात कही जिसके बाद वह सिविल लाइन थाने गई मगर थाना प्रभारी ने उसकी व्यथा ना सुन कर बस आवेदन डियूटी अफसर को देकर चलता कर दिया पीड़िता का आरोप है की मामला पुलिस विभाग के बडे अधिकारी से जुड़े होने के कारण उनकी कही सुनवाई नही हो रही है पुलिस बस शिकायत लेकर मामला रफादफा कर देती है जबकि इसकी जानकारी डीजी ए.एन. उपाध्याय को भी है
अंत तक लड़ूंगी-फरहा
मै अपने हक की लड़ाई लड़ रही हु पति अपने पद का दुरुपयोग कर एक अकेली महिला को परेशान कर रहा है और आमजन को न्याय दिलाने का जिम्मा जिन कंधों पर है वही पुलिस विभाग आंखे मुंदे हुए है omgnews.co.in से फरहा ने कहा की आगे अब अगर इरफान खान पर कोई कार्रवाई नही होती तो पति समेत सभी जिम्मेदार लोगों को कटघरे में खड़ा करुँगी चाहे मुझे जहा तक जाना पड़े
जो करना है करे.इरफान
इस बारे में omgnews.co.in ने इरफान खान से बात की तो पहले तो वे पत्नी द्वारा शिकायत किये जाने की बात पर तमतमा गये और इतनी रात फोन करने का क्या तरीका है, बोलकर फरहा खान से मेरा कोई संबंध नहीं है और ये बात सब जानते हैं, कहा. अगर कोई जानकारी लेनी हो तो थाने से लें और उसे जहां तक जाना है जाए. मैंने कुछ नहीं कहा है.