जयपुर,(omgnews.co.in) सीकर जिले के एक शिक्षक पिता ने अपनी बेटी की शादी में दूल्हे और बारातियों को हेलमेट देकर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।बेटी की शादी में लोग अलग-अलग तरह के उपहार वर पक्ष और बारातियों को देते है,
धाननी गांव के शिक्षक किशोर कुमार की बेटी शकुंतला की शादी मंगलवार को सम्पन्न हुई। शादी तय होते समय ही किशोर कुमार ने वर पक्ष से उपहार में हेलमेट देने की बात तय कर ली थी। इसी के अनुरूप उन्होंने मंगलवार को वरमाला होने के बाद स्टेज पर पहले तो दूल्हे को हेलमेट दिया और फिर प्रत्येक बाराती को हेलमेट का उपहार दिया।
बारात में शामिल हुए 150 लोगों को उपहार मे हेलमेट देने वाले किशोर कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की खबरें रोजाना अखबारों में पढ़ने को मिलती है। अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं में मौत का कारण दुपहिया वाहन चालक द्वारा हेलमेट नहीं पहनने की बात सामने आती है।
इसी को देखते हुए उन्होंने सभी बारातियों को हेलमेट उपहार में दिए। उन्होंने सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई।