बिलासपुर: रक्त दान महादान है जो भाईचारे और मानवता को स्थापित करता है। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर्व बैंकर्स क्लब और एरीना एनिमेशन समेत कई ग्रुप ने मिल कर रक्तदान शिविर का आयोजन किया हैं।
एरीना एनिमेशन के संदीप गुप्ता ने बताया कि फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी, हैंड्स ग्रुप, इनडोर गेम्स अकादमी,बिलासपुर डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस, बैंकर्स क्लब बिलासपुर, यूथ छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स, टीचर्स हु इंस्पायर, जे सी सी एमबीए कोचिंग को साथ में सम्मिलित कर के एरिना एनिमेशन और पिनाकल डिज़ाइन अकादमी ने एकता ब्लड बैंक के सहयोग से यह आयोजन करने जा रहा हैं। अभी तक हम सभी अलग अलग अवसरों पर हम सभी रक्तदान शिविर का आयोजन करते थे, जिसमें हमें अधिक एनर्जी लगती थी और 30 से 40 यूनिट ब्लड हम एकत्रित कर पाते थे,इसलिए इस बार हम सभी मिलकर आयोजन कर रहे हैं, क्योंकि हम सबका लक्ष्य एक ही हैं।
डॉक्टर एस के गिडवानी ने बताया कि ब्लड डोनेट करके हम दूसरे की जान तो बचाते ही हैं,साथ में ब्लड डोनेट करने से खून पतला होता हैं, जो हमारे लिये लाभदायक हैं,इसके साथ ही शरीर के विषैले पदार्थ भी बाहर निकल जाते हैं, जिससे कैंसर व दूसरी बीमारियों के होने का खतरा कम रहता हैं। इस दौरान ललित अग्रवाल,अविनाश आहूजा, नवदीप अरोरा,जीत द्विवेदी उपस्थित रहे।