बिलासपुर.अगले हफ्ते बैंक सिर्फ 2 दिन ही खुले रहेंगे इस खबर पर भरोसा न करें अगले हफ्ते बैंकों में सिर्फ एक दिन की छुट्टी जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में 3 सितंबर को है।इस दिन देश के आधे राज्यों के सरकारी और निजी बैंक खुले रहेंगे।
यह अफवाह ही है कि बैंक बंद होने के कारण अगले हफ्ते एटीएम से कैश गायब हो जाएंगे दरअसल कुछ ही बैंक खुद से एटीएम में पैसे डालने का काम करते हैं। ज्यादातर बैंकों के एटीएम में पैसे डालने का काम आउटसोर्स्ड होता है।
किसी भी महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद ही रहते हैं और साप्ताहिक छुट्टी रविवार को होती है। यह जानकारी हर उस व्यक्ति के पास है, जिसका बैंक में खाता है। अब रही बात 4 और 5 सितंबर को यूनाइटेड फोरम ऑफ रिजर्व बैंक ऑफिसर्स एंड एम्प्लॉइज एसोसिएशन के हड़ताल के आह्वान की तो इससे आम बैंकिंग ऑपरेशन पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ने वाला। बैंकों के खुले रहने पर पैसों की निकासी, जमा, NEFT, RTGS आदि जैसे काम पहले की तरह ही होते रहेंगे। इन कामों में RBI के कर्मचारियों की कोई भूमिका नहीं होती।