बिलासपुर.चकरभाठा में वार्ड पार्षद के चुनावी दंगल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खुद अपने क्षेत्र की सीट नहीं बचा पाए। उप चुनाव में महिला निर्दलीय प्रत्याशी ने भारी मतों से विजय हासिल की है. बीजेपी दूसरे और कांग्रेस का प्रत्याशी को चकरभाठा की जनता जनार्दन ने अंतिम का विनर बनाया है।
चकरभाठा के वार्ड क्रमांक 13 में पार्षद पद के लिए दो दिन पूर्व हुए मतदान का चौंकाने वाला रिजल्ट बुधवार को सामने आया।नगरीय कल्याण मंत्री अमर अग्रवाल के जिले और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक के क्षेत्र में बीजेपी के प्रत्याशी दिलीप वलेचा को मतदाताओं ने नकारते हुए 85 वोट दिया. उगता सूरज से निर्दलीय प्रत्याशी रेखा सोनी 231 वोट पाकर विजयी घोषित हुई. इधर कांग्रेस की भावना आशीष खत्री को 36 वोट मिले। चकरभाठा वार्ड क्रमांक 13 में उप चुनाव के रिजल्ट आने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी उदासी छाई है. इसकी मुख्य वजह ये सीट पहले पार्टी के पाले में होना है. मालूम हो कि करीब एक साल पूर्व बीजेपी के पार्षद राजकुमार साहू की मौत के बाद यहा पार्षद की कुर्सी खाली थी। मगर क्षेत्र की जनता जनार्दन ने इस बार ना तो बीजेपी और ना ही कांग्रेस को मौका दिया।