रायपुर. वरिष्ट पत्रकार ईश्वर दुबे ने कहा कि मतगणना स्थल में मीडिया को प्रतिबंधित करने जैसी स्थिति निर्मित की जा रही है जो चुनाव आयोग सहित प्रशासन की निष्पक्ष कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं।
उन्होंने पत्रकारों को चुनाव परिणाम कवरेज की प्रक्रिया से रोकने के प्रयास की तीव्र निंदा की है मतगणना स्थल के लिए किसके इशारे पर कुछ ही पत्रकारों को प्रवेश पास प्रदान किया गया तथा पत्रकारों को इसकी कोई जानकारी न देकर योजनाबद्ध तरीके से गुमराह किया गया है। श्री दुबे ने चुनाव आयोग से पुनर्विचार करते हुए आज ही पत्रकारों को मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु पास जारी करने की मांग की है उन्होंने मतदान स्थल हेतु प्रदान किये गए पास को भी मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु मान्य करने की मांग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की है।