बिलासपुर. शहर के एक निजी अस्पताल में जिंदगी के लिए लड़ रही दिव्यांग तैराक ममता मिश्रा की हालत को लेकर प्रदेश के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने चिंता जाहिर की है। आर्थिक रूप से कमजोर होने के बाद भी बेटी के बेहतर उपचार के लिए जद्दोजहद कर रहे ममता के परिजनों की व्यथा जानने के बाद श्री सिंहदेव ने ‘OMG NEWS NETWORK’ से कहा कि..
प्रतिभावान छात्रा के लिए हमें यही प्रयास करना चाहिए कि हम जरूरतमंदों की अपने स्तर पर किस तरह मदद करें. आपके माध्यम से मुझे इस संबंध में जानकारी मिली, मैं बिटिया ममता की हर संभव मदद करने का प्रयास करूंगा.
इधर देर रात विधायक शैलेश पाण्डेय ने ममता का उपचार कर रहे डॉक्टर मनोज गुप्ता को फोन कर उनसे और अपोलो के कुछ डॉक्टरों से चर्चा कर ममता की हालत में सुधार के लिए हर चिकित्सा सेवा देने कहा है।वही पिछले शुक्रवार से हॉस्पिटल में जिंदगी के लिए जंग लड़ रही ममता बेहोशी की हालत में है और फिलहाल उसके स्वास्थ में कोई सुधार नही होता दिख रहा है।