मुंगेली.बेटी बचाने की कड़ी में महिला आरक्षक को भले की अब तक सरकार से न्याय नहीं मिला हो मगर एडीजी पवन देव पर करवाई को लेकर मुंगेली की मीडिया मुखर हो गई है। पहले भी विकास यात्रा के दौरान इस मामले को लेकर प्रदेश के मुखिया डॉक्टर रमन सिंह को मुंगेली की मीडिया ने सवाल किया था जिसके जवाब में सीएम ने डीजीपी से चर्चा करने की बात कही थी।अब छत्तीसगढ़ की राजनीति की बाते करने वाली जोगी कांग्रेस को कटघरें में खड़ा किया गया है।
जिले के किसानों और राज्य के विभिन्न मुद्दों को लेकर मुंगेली कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुचे जोगी कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेता और पार्टी के डिप्टी सुप्रीमो धर्मजीत सिंह उस वक्त सकते में आ गए जब मीडिया ने उनसे मुंगेली की महिला आरक्षक को देर रात बंगले पर बुलाये जाने और फोन पर अश्लील बातें करने के मामले में राज्य सरकार द्वारा गठित विशाखा कमेटी की जांच में आरोपी पाये गए वरिष्ट आईपीएस अफसर और तत्कालीन बिलासपुर आईजी पवन देव पर अब तक कारवाई क्यों नहीं होने का सवाल पूछा।इस पर पूर्व विधायक जरा उखड़ गए और कहा कि जिले की बेटी को न्याय दिलाने की कोशिश जारी है और सारा मामला मंत्री पुन्नू लाल मोहले पर मढ़ दिया।