बिलासपुर.कुछ दिनों से जरूर कभी कभार हल्की फुल्की बारिश का नजारा देखने को मिल रहा था लेकिन आज देर शाम से शुरू हुई तेज़ बारिश ने लोगों को मानसून आने का एहसास दिलाया है । दिनभर से ही बादलों की लुकाछिपी चल रही थी और लोग उमस से परेशान थे । फिर अचानक देर शाम से तेज़ हवा चलने लगी और फिर झमाझम बारिश हुई । पिछले एक घन्टे से शुरू हुई बारिश लागातार जारी है और गर्मी से परेशान लोग राहत की सांस ले रहे हैं। तेज़ गर्मी के बाद बारिश की चाहत तो सबको रहती है लेकिन प्रदेश सर्वाधिक गर्मी से परेशान बिलासपुरवासियों को बरसात आने की तड़प कुछ ज्यादा ही थी । शहर में तेज गर्मी के कारण शहर का जलस्तर बेहद नीचे जा चुका था जिस कारण से पीने के पानी के लिए लोग तरस गए थे । वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में अभी भी अधिकांश जगहों में टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है । इस बार मौसम जानकारों ने भी पूरे देश में अच्छी बारिश के संकेत दिए हैं । लिहाजा आम लोगों के अलावा किसानों को भी मानसूनी बारिश से उम्मीदें बढ़ गई है ।