मुआवजा नहीं मौत दे रही भाजपा- शैलेश..

बिलासपुर.फसल बीमा के भुगतान की मांग को लेकर पथरिया के ग्राम बदरा में आंदोलन कर रहे किसान की मौत पर कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश पांडे ने सरकार और प्रशासन पर जमकर नाराजगी जताई है।

देश में यह पहला मामला है जब फसल बीमा के भुगतान के लिए अधिकारियों के पास गुहार लगाते हुए किसी अन्नदाता किसान की जान चली गई हो। इसके बाद भी व्यवस्था के जिम्मेदार लोगों की आंखें नहीं खुल रही हैं। पांडे ने कहा कि इसके पूर्व में कोटा क्षेत्र के किसान ने कर्ज की वजह से आत्महत्या कर ली थी, लेकिन शासन और प्रशासन ने पूरे मामले में लीपापोती कर उसे बैंक कर्ज से आत्महत्या ना बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया था । अब अधिकारियों के सामने फसल बीमा बीमा की मांग करते हुए एक किसान की मौत हो गई है । इसके बाद भी भाजपा सरकार, इसके मंत्री और प्रशासन के अधिकारी इस बात को नहीं समझ रहे हैं। इसे सरकार की तानाशाही बताते हुए कहा कि पूरे प्रदेश को व्यापारियों और उद्योगपतियों को बेचा जा रहा है। इस मामले में भी जांच करके प्रशासनिक अधिकारी एक रिपोर्ट दे देंगे जिसमें कि उसकी मौत घर में होना बताया जाएगा, और उसे मौके में उपस्थित होना भी नहीं पाया जाएगा। ऐसा शासन के अधिकारी सरकार के दबाव में कर सकते हैं । शैलेश पांडे ने कहा कि राज्य सरकार विकास यात्रा के नाम पर करोड़ों रुपए फूंक रही है और किसान मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन करने को मजबूर हैं जिसमें उनकी मौत भी हो रही है. फसल बीमा के नाम पर सरकार भ्रष्टाचार करके किसानों को ठग रही है, उन्होंने कहा कि इस बात के प्रमाणित दस्तावेज हैं कि किसानों को 1 रुपए 2 रुपए तक फसल बीमा का भुगतान किया गया है , और बीमा कंपनी करोड़ों रुपए डकार चुकी है । उन्होंने कहा कि किसानों को बोनस देने के लिए सरकार ने प्रोपेगंडा किया लेकिन उन्हें कितना और कब बोनस दिया गया इस बात का जवाब सरकार के पास नहीं है और किसान दर-दर भटकने के लिए मजबूर हैं । किसानों पर हो रहे अन्याय की लड़ाई में पूरी प्रदेश कांग्रेस उनके साथ हैं और हम उनके हक की लड़ाई को लड़ते रहेंगे।

You May Also Like

error: Content is protected !!