मैं श्रीकांत वर्मा का आयोजन लखीराम आडिटोरियम में कल..

बिलासपुर.भारतीय साहित्य जगत में अपनी कविताओं से देश-विदेश में संस्कारधानी को नई पहचान देने वाले कवि श्रीकांत वर्मा की 18 सितंबर को जयंती है। श्रीकांत वर्मा स्मृति न्यास इस अवसर पर उनके साहित्यिक योगदान पर चर्चा के लिए “मैं: श्रीकांत वर्मा” कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।

बुधवार की शाम 4 बजे से लखीराम ऑडिटोरियम में आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ. संजय अलंग होंगे। अध्यक्षता साहित्यकार ओम भारती, भोपाल करेंगे। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर साहित्यकार रामकुमार तिवारी, साहित्यकार सतीश जायसवाल व अटल श्रीवास्तव उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर पद्मश्री पुरस्कार से नवाज़े गए रंगकर्मी अनूप रंजन पांडेय को श्रीकांत वर्मा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। पद्मश्री भारती बंधु, भिलाई भजनों की प्रस्तुति देंगे। वहीं कथक नृत्यांगना वासंती वैष्णव व समूह श्रीकांत वर्मा की कविता “भटका मेघ” पर प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा अग्रज नाट्य दल की ओर से सुनील चिपड़े व साथी “मगध से श्रीकांत” प्रस्तुति के तहत कविता पाठ करेंगे।

You May Also Like

error: Content is protected !!