बिलासपुर.भाजपा सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर भाजपा युवा मोर्चा नेता रौशन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कुशल संघठन नेतृत्व से भारत में इन चार वर्षों में जो विकास किया है वह अनुकरणीय औऱ प्रशंसनीय है. इस अवसर पर रौशन सिंह ने पीएम के सम्मान में कविता लिखी है।
हमने चार सालो में भारत को
अमेरिका रूस जर्मनी के बराबर देखा.
चीन को झुकते,पाकिस्तान को नाक रगड़ते देखा.
चंद लुटेरे नेताओ की गुलामी से देश को मिलती आजादी को देखा.
भ्रष्टाचारियो को जेल की सलाखो के पीछे देखा.
उनकी बंद होती दुकानो को देखा जातिवाद का जहर घोलते नेताओ की
जमानत जब्त होते देखा.
आतंकवदियो को काश्मीर में
मौत के घाट उतरते देखा.
गाँव गाँव हो रहा विकास
गरीब के घर गैस सिलेण्डर देखा, अंधियारे से मुक्त होता
गरीब का आंगन देखा.
हमने चार सालों में
उन्नति के शिखर चढ़ता भारत देखा.
विकास के नये नये सोपान गढ़ते भारत के प्रधानसेवक को देखा.
मोदी के शासन में आते ही लोगों की जेब खाली होते देखा
नोटबंदी की मार से लोगों को बिलखते देखा
रिश्तो के टूटते बंधन देखा
बीमारों को बीमारी से तड़पते देखा
आज थे जिन्हें कालेधन की उनके चेहरों को मुरझाते देखा
सवर्णो ( असली हिंदू) को बिलगाते दलितों (जबकि वे स्वयं को हिंदू मानते ही नहीं) गले लगाते देखा
ब्राह्मणों से पूजा का अधिकार छीन SC ST को पंडित बनाते देखा
इसी बहाने समाज में जातिवाद का भाव बढ़ाते देखा
जनता के दर्द को कर अनदेखा मनमानी बात करते देखा
आप के शासनकाल में सबसे ज्यादा आतंकी नरसंघार करते देखा
फौजियों के हाथ बांध आतंकियों द्वारा उन्हें मरवाते देखा
56 इंची के भरे गुब्बारे को पहली बार पिचकते देखा