रंग लाई विधायक शैलेश पांडेय की पहल, शहर के 2 सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों की तर्ज पर अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई के लिए राज्य शासन ने दी अनुमति, इसी सत्र से शुरू होंगी कक्षाएं….इन स्कूलों में बच्चों को प्राइवेट स्कूल से बेहतर कैम्पस देने की तैयारी
बिलासपुर. शहर के दो सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूल से भी बेहतर शिक्षा देने की विधायक शैलेश पांडेय की पहल रंग लाते दिखाई दे रही हैं इसी सत्र से इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई होगी इसके लिए राज्य शासन ने अनुमति प्रदान कर दी है इन दोनों स्कूलों में प्राइवेट स्कुल से भी बेहतर वातावरण उपलब्ध कराया जायेगा ये सरकारी स्कूल सही मायनों में आने वाले दिनों में शहर के प्राइवेट स्कूलों के लिए चुनौती बनने जा रहे हैं यहाँ प्राइमरी शिक्षा से बच्चे आगे की राह तय करेंगे।
खपरगंज प्राथमिक शाला तथा दयालबंद स्कूल में इसी सत्र से कक्षा पहली में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी प्राइवेट स्कूल के तर्ज पर इन स्कूलों में सर्व सुविधा युक्त अंग्रेजी माध्यम स्कूल में इस सत्र से कक्षा पहली में प्रवेश दिया जाएगा इन सरकारी स्कूलो में इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई और प्राइवेट स्कूल के वातावरण बनाने में आने वाली राशि सरकार द्वारा वहन की जाएगी विधायक शैलेश पांडेय ने जिला शिक्षा अधिकारी आरएन हीराधर तथा बीईओ टीएस बेदी के साथ खपरगंज प्राइमरी स्कूल तथा दयालबंद प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण किया विधायक श्री पांडेय ने कहा कि निजी स्कूलों में पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम से होती है, लोगों को यहां काफी शुल्क देना पड़ता है अब निजी स्कूलों की तर्ज पर अंग्रेजी माध्यम के पढ़ाई कराने के लिए शहर में सरकारी स्कूलों में बच्चों को कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा देने के लिए इसकी शुरुआत की जा रही हैं पहले चरण में दयालबंद प्राइमरी स्कूल तथा स्कूल को हाईटेक बनाने की योजना है इस हाईटेक अंग्रेजी माध्यम स्कूल में इसी सत्र से पढ़ाई शुरू होगी जुलाई माह में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, फिलहाल कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा विधायक ने पहल की है कि सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में सारे कमरों में ए सी लगाए जाएंगे बच्चों का ड्रेस कोड होगा, पहली कक्षा के बच्चों को बैग भी दिया जायेगा साथ ही इन दोनों स्कूलों के जीर्णोद्धार के कार्य में खर्च होने वाली राशि का वहन शासन द्वारा किया जायेगा विधायक ने इस बड़ी महती योजना को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री से चर्चा कर ली है राज्य शासन के आदेश पर विधायक ने यहां शहर में इन दोनों स्कूलों का शुक्रवार को निरीक्षण कर उन्होंने निर्देशित किया कि स्कूलों के चारों ओर बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जाएगा स्कूल का विस्तार करते हुए आठवीं तक सीजी अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई इन स्कूलों में होगी शैलेश पांडेय का मानना है कि सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी की पढ़ाई होने से लोगों में जागरुकता आएगी खासकर मध्यम और गरीब परिवार के लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा अब निजी स्कूलों में लगने वाले ज्यादा फीस के भार से लोगों को मुक्ति मिलेगी तथा आने वाले समय में वे शहर के और स्कूलों में भी निशुल्क अंग्रेजी माध्यम पढ़ाई के लिए सीबीएसई कोर्स की मान्यता दिलाने के लिए पहल करेंगे।