रायपुर /.भिलाई में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री की अंगूठी गायब होने की खबर से पुलिस तो परेशान थी ही अब दबे जुबान धार्मिक आस्था रखने वाले नेता भी घबराहट व्यक्त कर रहे है।
17 नवंबर को भिलाई में रोड सो के दौरान मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की अंगूठी गिर गयी, सूत्रों के मुताबिक गुम हुई अंगूठी रत्न जड़ित सोने की बताई जा रही है । रत्न पूजा पाठ विधिवत करने के बाद ही धारण किया जाता है इसलिए रत्न का खोना अशुभ माना जाता है।
शगुन शास्त्र के अनुसार, सोने के गहने का मिलना या गुम होना दोनों ही अपशगुन होता है। इसलिए यह कहा जाता है कि अगर आपको कहीं सोना या चांदी गिरा हुआ मिले, तो उसे उठाकर घर ना लाएं।
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो सोना गुरु ग्रह का कारक माना गया है। इसलिए सोने के गुम होने या मिलने पर गुरु ग्रह के अशुभ प्रभाव का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष में यकीन रखने वाले और ज्योतिषियों का मानना है यह भाजपा के लिए शुभ संकेत नही है। अंगूठी के गुम जाने के बाद मुख्यमंत्री बेहद परेशान चल रहे हैं। खबर है कि उन्होंने राजस्थान के एक पंडित से मशविरा किया तो पंडित ने साफ कह दिया- नुकसान होगा। राजपाट चला जाएगा।