लोरमी. नगर पंचायत के 15 वार्डों में से 6 में कांग्रेस, 5 बीजेपी और 4 में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की । सुबह मतगणना में लीड मिलते ही समर्थकों में खुशी छाई रही जीत की घोषणा होते ही प्रत्याशियों एवम् समर्थकों ने एक दूसरे को बधाई दी।
लोरमी नगर पंचायत के 15 वार्डों के प्रतिनिधियों के लिए मतों की गणना सुबह शासकीय हाई स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था में शुरु हुई । प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पहले ही मतगणना स्थल पहुंच चुके थे। मतों की गिनती शुरू होते ही समर्थकों में उत्साह शुरू हो गया लीड बढ़ने के साथ ही उत्साह भी बढ़ता गया और सभी एक दूसरे को बधाई देने लगे दोपहर तक गिनती पूरी हो गई , नगर के 15 वार्डों में से 6 वार्डों 1,3,5,14,15 और 8 में क्रमशः कांग्रेस के उत्तम ध्रुव, अनुराग दास ,वंदना बैस सालिक बंजारे,सोहन डडसेना और उर्मिला ध्रुव ने तो वार्ड 2,6,7,11और 12 में बीजेपी के प्रत्याशी, सुरेश श्रीवास, राजेन्द्र सलूजा , किरण राकेश दुबे,घानेंद्र राजपूत, तो वही विनय साहू ने तो छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के चंद्रप्रभा वैष्णव,अंकिता शुक्ला,अंकिता गिरी और सीमा त्रिपाठी ने वार्ड 4,9,10 13 में जीत दर्ज की। जीत के बाद सभी विजयी प्रत्याशियों ने बैंड बाजे के साथ जुलूस निकालकर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।