वन अमला खोजता रहा तेंदुए का शव और अंततः झूठी निकली खबर..

बिलासपुर.खूंटाघाट में नर तेंदुए का शव मिलने की सूचना से हड़बड़ाए वन अमले ने सुबह से लेकर देर शाम तक खूंटाघाट का सारा इलाका छान मारा मगर तेंदुए का शव नही मिला और कुलमिलाकर ये खबर झूठी निकली।

रविवार की सुबह वन विभाग को सूचना मिली कि रतनपुर के खूंटाघाट में वेस्ट वियर में एक नर तेंदुए की लाश पड़ी है जब वह विभाग का अमला मौके पर पहुचा तो ऐसा कुछ भी हाथ नही लगा रतनपुर रेंज के रेंजर सी आर नेताम को कुछ देर बाद बताया गया कि सिंचाई विभाग के केनाल के पास रक्त रंजित हालत में तेंदुए की लाश को देखा गया है आननफानन में वन विभाग का अमला केनाल भी पहुचा लेकिन वहां भी हासिल आई शून्य रहा।इधर तेंदुए के शव को लेकर वन विभाग ने खूंटाघाट का सारा इलाका छान मारा उनके साथ रतनपुर के कुछ मीडिया कर्मियों ने भी दौड़ लगाई मगर ऐसा कुछ हाथ नही लगा।वही रविवार को देर शाम वन विभाग ने क्लियर किया कि तेंदुए के लाश मिलने की किसी ने झूठी खबर उड़ा दी थी।

You May Also Like

error: Content is protected !!