बिलासपुर.डिजिटल इंडिया की तर्ज पर वार्ड क्रमांक 23 शहीद अशफ़ाक उल्ला नगर जुनी लाईन के वार्ड वासियो को डिजिटल युग में वाट्सप के जरिए आसानी से सभी प्रकार की जानकारी घर बैठे मिल रही है।
वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद प्रतिनिधि मो फराज़ खान ने बताया कि बदलते समय के साथ चलते हुए डिजिटल इंडिया के तर्ज पर वार्ड के नाम पर वाट्सप ग्रुप बनाया गया है जिसमें वार्ड में होने वाले कार्यक्रम, शिविर, योजना, विकास कार्य, सफाई, बिजली, पानी सहित सभी प्रकार की जानकारी को वाट्सएप ग्रुप के जरिए वार्ड वासियों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
इस कार्य योजना से लोग प्रभावित हुए और समस्त जानकारी वार्ड के सभी हिस्सों में पहुंच रही है।अब तक वार्ड के ग्रुप में 130 परिवार के लोगों को जोड़ा जा चुका है।