विप्र कुल के गौरव सम्मान में IAS दयानंद हुए शामिल,युवाओं की टीम ने दी विदाई कहा आपको कभी नही भूल पाएंगे..

बिलासपुर.छालीवुड फिल्मों के अभिनेता अखिलेश पांडेय और उनकी टीम द्वारा जिले के तत्कालीन कलेक्टर पी दयानंद का विदाई समारोह आयोजित किया गया श्री दयानंद के आत्मीय स्वागत सत्कार के बाद कायर्क्रम में शरीक लोगो ने उनके बेहतर कार्यकाल को याद किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इमलीपारा स्थित परशुराम भवन में छालीवुड फिल्मों के अभिनेता अखिलेश पांडेय और उनकी युवा टीम के बुलावे पर आईएएस पी दयानंद ने शिरकत की मौका था विप्र कुल के गौरव के सम्मान और विदाई समारोह का इस प्रोग्राम में डिप्टी कलेक्टर आशुतोष चतुर्वेदी भी शामिल हुए उन्होंने श्री पांडेय के काम करने के स्टाइल और अनुभवों को शेयर किया श्री दयानंद को बड़ा भाई की उपाधि देते हुए कहा कि पी दयानंद सर की कमी बहुत खलेगी साथ ही हर परिस्थिति में मैं उनके साथ रहूंगा।इस मौके पर युवाओं की टीम ने श्री दयानंद के काम करने की संवेदनशीलता के साथ पुरानी यादों को साझा किया जिसमें वृक्षारोपण का कार्य सबको भाया वही सभी ने एक स्वर में पी दयानंद को अपना रोल मॉडल बताया और प्रशासन के साथ मिलकर उनके अधूरे कामो को पूरा करने का संकल्प लिया वही अंतिम में श्री दयानंद को मनीष शर्मा और रोशन अवस्थी की टीम ने मोमेंटो गिफ्ट किया।

अभिनेता पांडेय जी कहिन..

माता पिता का भाग्य ,
ईस्वर की अनुकम्पा,
जो धरती पर जन्मे पी दयानंदा,,

साधारण कद काठी की काया
जिसमे असाधारण विश्वास समाया ,

आदर्श की मशाल बनकर
सूरज की तरह मार्ग दिखाया ,,

रहे अग्रज सदैव
रहे कर्मठ तदैव
रहे प्रगतिशील

कर रहे हैं हम विदाई ,यह दुनिया की रस्म है
पर मन मे सदा विराजे ,,पी दयानंद..

कुछ यूं बया किया आईएएस दयानंद ने..

इस मौके पर पी दयानंद ने कहा कि बिलासपुर से उन्हें बहुत कुछ मिला वैसे तो शेर कम ही मिलते है और शेरो को खोजा जाता है डिप्टी कलेक्टर श्री चतुर्वेदी की तारीफ कर उन्होंने अपनी अब तक के जॉब के बारे में युवाओं की टीम को रुबरु कराया और कहा कि काम ऐसा करे कि आने वाली पीढ़ी के लिए सभी चीजें आसान हो अब तक मैं जिले में काम करता रहा लेकिन अब मुख्यायल में बैठ कर पूरे राज्य के लिए काम करने का मौका मिला है।

You May Also Like

error: Content is protected !!