बिलासपुर. तोरवा वार्ड क्रमांक 41 विवेकानंद नगर एक तरफ कांग्रेस के प्रत्याशी युवा नेता तज्जमुल हक है तो वही दूसरी ओर बीजेपी से मोती गंगवानी जिसके पीछे एक पूर्व शराब ठेकेदार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है इस बार वार्ड 41 से नगरीय निकाय का चुनाव काफी रोचक होगा। मतदाताओं के रुझान से तो लग रहा है कि तज्जमुल हक अपनी जीत का झंडा फहराएंगे तो वही बीजेपी प्रत्याशी की हार से पूर्व शराब ठेकेदार की इज्ज़त का पलीता ना निकल जाए इधर तज्जमुल के पक्ष में कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।वार्ड क्रमांक 41 विवेकानंद नगर से कांग्रेस प्रत्याशी तज्जमुल हक के लिए वोट मांगने आज कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अटल श्रीवास्तव अपने पूरे लाव लश्कर के साथ पहुचे उन्होंने युवा नेता और दो बार क्षेत्र से जनप्रतिनिधि चुने गए तज्जमुल हक की उपलब्धियों को रख मतदाताओं से कांग्रेस पार्टि के पक्ष में वोट डालने की अपील की इस वार्ड से नगरीय निकाय चुनाव का रिजल्ट काफी रोचक होगा क्योंकि बीजेपी से पार्षद प्रत्याशी मोती गंगवानी का सिर्फ चेहरा लोगों के सामने है वही असल मे बीजेपी प्रत्याशी के पीछे दयालबंद के एक चर्चित पूर्व शराब ठेकेदार के पुत्र का भरपूर सपोर्ट है।वार्ड क्रमांक 41 से पूर्व शराब ठेकेदार के पुत्र की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हैं वही मतदाता तज्जमुल को अपनी पसंद बता रहे हैं कहि बीजेपी प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा तो शहर में पूर्व शराब ठेकेदार का नाम खराब होने के आसार हैं इसलिए उसने भरपूर ताकद मोती गंगवानी के पीछे झोंक दी है इधर अटल श्रीवास्तव समेत कांग्रेस पार्टी के अन्य नेताओं ने तज्जमुल हक के पक्ष में वोट देने मतदाताओं के बीच अपना सारा दम खम लगा दिया है आज के जनसंपर्क में भी तज्जमुल के पक्ष में वार्ड के लोगों का रुझान साफ देखने को मिला।
You May Also Like
BJP प्रत्याशी का महरा समाज को गाली देते ऑडियो वायरल : कांग्रेस ने कहा – भाजपा दलित और आदिवासी विरोधी, भाजपा बोली – कांग्रेसी षड्यंत्र कर हमारे प्रत्याशी का छवि कर रहे धूमिल
Ravi Shankar shukla
Comments Off on BJP प्रत्याशी का महरा समाज को गाली देते ऑडियो वायरल : कांग्रेस ने कहा – भाजपा दलित और आदिवासी विरोधी, भाजपा बोली – कांग्रेसी षड्यंत्र कर हमारे प्रत्याशी का छवि कर रहे धूमिल
वीडियो-विधायक पांडेय ने किया जेल का निरीक्षण कैदियों से हुए रूबरू,कहा समस्याओं को सरकार तक पहुचाउंगा..
Ravi Shankar shukla
Comments Off on वीडियो-विधायक पांडेय ने किया जेल का निरीक्षण कैदियों से हुए रूबरू,कहा समस्याओं को सरकार तक पहुचाउंगा..
डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने सूर्यवंशी समाज के साथ मनाया राज्य स्थापना दिवस, कहा- मतदान आपको देता है अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की भावना.
Ravi Shankar shukla
Comments Off on डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने सूर्यवंशी समाज के साथ मनाया राज्य स्थापना दिवस, कहा- मतदान आपको देता है अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की भावना.