बिलासपुर. जगमल चौक के पास आयोजित श्री राम कथा के दूसरे दिन रामकथा महत्तम और गुरुवंदना से संत चिन्मयानंद महाराज ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। कथा की शुरुआत भाटिया बंधुओ के साथ आयोजन समिति के मनोज तिवारी, राजा अवस्थी, रोशन अवस्थी व बिट्टू बाजपेयी समेत महिला विंग ने संत चिन्मयानंद महाराज की पुष्पांजलि के बाद प्रभु श्री रामायण की आरती कर किया।
श्री राम जय राम जय जय राम के भजनों से आयोजन स्थल गूंज उठा भगवान शिव और पार्वती की लीला का बखान कर संत चिन्मयानंद महाराज ने कहा कि कथा जहा भी हो जाना जरूर चाहिए अपने पद की गरिमा को भूल जहा जगह मिले अपना स्थान ग्रहण करे तभी कथा का आशीर्वाद मिलता है। संतो के स्वभाव पर उन्होंने कहा कि संत का स्वभाव सहज और सरल होना चाहिए संत वही जो विनम्र हो कथा सुनने वालों के प्रति भाव जरूरी है तभी कथा की कृपा मिलेंगी।
आज के आयोजन में संत चिन्मयानंद महाराज की कथा का श्रोताओं ने जमकर आनंद लिया और तालिया बजाकर झूमते नाचते रहे। वही अंतिम में आरती करो शंकर की ॐ नमः शिवाय के वचनों के दूसरे दिन की कथा का समापन कर प्रसाद वितरण किया गया।