बिलासपुर. बृहस्पति बाजार में कोचिए और सब्जी व्यापारियों के जगह विवाद को सुलझाने नगर विधायक शैलेश पांडेय एक बार फिर सब्जी विक्रेताओं के बीच पहुंचे और छोटे बड़े सब्जी व्यापारियों की समस्याएं सुनी।
इस दौरान विधायक को सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि ट्रैफिक की समस्या फिर से उत्पन्न होने लगी है जिसका कारण रोड़ पर कोचिए (छोटे सब्जी व्या पारियों) की दुकान लगाना है वही शहरवासी ऊपर के चबूतरे में न आकर नीचे से ही सब्जी ले जाते हैं जिससे नुकसान हो रहा है वही निगम प्रशासन ने छोटे सब्जी वालों को गणेश नगर शिफ्ट होने का फरमान जारी किया है और हर रोज सब्जियों को उठाकर ले जाते है बड़े चबूतरे और कोचियों के बीच व्यापार को लेकर विवाद भी पहले की तरह हो रहा है विधायक पांडेय ने सभी की परेशानियों को बड़ी बारीकी से सुना और बृहस्पति बाजार में निगम के अभियंताओं को मौके पर तलब कर जल्द निराकरण करने का निर्देश दिया।