बिलासपुर. कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी शैलेश पांडेय का नामांकन दाखिल होने के बाद शहर का सियासी पारा चढ़ने लगा है।शहर की बदहाल हालात से ऊब चुकी जनता जनार्दन ने लगता है इस बार अपना नेता बदलने की ठान ली है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण शैलेश पांडेय के नामांकन दाखिले में देखने को मिला कांग्रेस के इस नए चेहरे से रूबरू होकर सेल्फी लेने आमजनों की होड़ मची रही तो वही कलेक्ट्रेट में मौजूद मीडिया ने भी शैलेश पांडेय को अपनी शुभकामनाएं दी।
लगता है इस बार के विधानसभा की चुनावी बेला में शहर की जनता ने अपना मूड बदलने का मन बना लिया है।कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडेय के नाम पर पार्टी की मुहर लगते ही बिलासपुर की राजनीति में मानो उबाल सा आ गया है वही कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करने के बाद तो हर तरह बस कांग्रेस पार्टी के इस फ्रेश चेहरे को लेकर ही गरमागरम चर्चा जोरों पर है हर तबके के लोग शैलेश पांडेय से रूबरू होकर बातचीत और सेल्फी लेने को आमादा है शहर की बदहाली से तंग होकर आमजन नए चेहरे की लेकर तरह तरह की बाते करने में मशगूल है।फेसबुक और वट्सप समेत पर्सनल ग्रुपों में भी बस शैलेश पांडेय छाये हुए है।
जब मीडिया ने दिया आशीर्वाद..
शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी से जिले के सातों विधानसभा के कांग्रेस प्रत्यशियों ने कलेक्ट्रेट में अपना अपना नामांकन दाखिल किया।इस दौरान सब की नजरें सिर्फ शैलेश पांडेय पर टिकी हुई थी।जैसे ही वह पार्टी के नेताओ के साथ नामंकन के लिए अंदर आए तो सभी को छोड़ लोकल और कुछ नेशनल चैनल के मीडिया का कैमरा श्री पांडेय की ओर रुख कर गया।इधर उनसे मिलकर एक सेल्फी के लिए पुलिस की भारी रोक टोक के बाद भी काफी लोग किसी तरह से कलेक्ट्रेट में जद्दोजहद कर प्रवेश करने में सफल हुए और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के लिए घण्टो इंजतार कर उनसे भीड़ को चीर कर मुलाकात की और साथ मे एक सेल्फी देने का आग्रह किया इधर कई सालों में ऐसा पहली बार हुआ होगा कि मीडिया भी शैलेश पांडेय को ताकती रही नामांकन दाखिल कर वह जैसे ही बाहर आए पत्रकारों ने उनसे गले लगकर शुभकामनाएं दी।
सब ने कहा मैं हु शैलेश..
कांग्रेस पार्टी में टिकिट बंटवारे को लेकर अंतर्कलह को ऐसा कोई ना होगा जो जानता नही है।शैलेश पांडेय की टिकिट फाइलन होते ही कुछ ऐसा ही नजारा देखने को भी मिला इसके बावजूद पार्टी के इस नए चेहरे ने असंतुष्टो को साधने में कामयाब हुए जिसके फलस्वरूप सभी कांग्रेसी एक साथ नजर आए।इधर सोशल मीडिया से लेकर पार्टी के नेताओ की जुबान पर मैं हु शैलेश का नारा है।