17 मार्च को शहीद स्मारक भवन मेंं देशभक्ति के मायने विषय पर देंगे व्याख्यान.
- रायपुर. देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले भगतसिंह, राजगुरू और सुखदेव के परिजनों को छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य का अतिथि घोषित कर दिया है. गौरतलब है कि अपना मोर्चा डॉट कॉम और भारत भास्कर के सहयोग से आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम मेंं शिरकत करने के लिए भगतसिंह के भतीजे किरणजीत सिंह संधू, राजगुरू के पप्रौत्र सत्यशील राजगुरू और सुखदेव के पप्रौत्र विशाल नैय्यर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आ रहे हैं. वे यहां 17 मार्च को शहीद स्मारक भवन में शाम साढ़े सात बजे इंक़लाब-ज़िन्दाबाद ( देशभक्ति के मायने ) विषय पर व्याख्यान देंगे. आधार वक्तव्य देश के प्रसिद्ध आलोचक प्रोफेसर सियाराम शर्मा का होगा जबकि मणिमय मुखर्जी के निर्देशन में इप्टा भिलाई के साथी नफ़रत और हिंसा के खिलाफ शांति-एकता के गीत प्रस्तुत करेंगे.
ऐसे समय जबकि हर रोज़ सोशल मीडिया पर भाई-चारे का कत्ल करने वाले देशभक्त पैदा हो रहे हैं. हर रोज़ देशभक्ति की खौफनाक परिभाषा गढ़ी जा रही है तब यह आयोजन बेहद मायने रखता है. शहीदों के वंशजों के उद्बोधन से यह समझने की कवायद तो होगी ही कि देश की मिट्टी मेंं नफ़रत की फसल को लहलहाने देना है या फिर मोहब्बत के बीज़ का रोपण करना है?