श्याम बाबा का फाल्गुनी महोत्सव 17 फरवरी से नए अंदाज में

जयपुर.खाटूश्याम बाबा का फाल्गुनी लक्खी मेला इस बार 12 दिन 17 से 28 फरवरी तक भरेगा। मेले में 1500 स्काउट के साथ राजस्थान पुलिस 21 फरवरी से खाटू में वाहनों का प्रवेश बंद कर देगी। मेले में 400 चिकित्सक नौ जगहों पर अपनी सेवाएं देंगे। नौ रोगी वाहन तैनात रहेंगे
श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि मेले के दौरान बिजली व्यवस्था के लिए कमेटी की ओर से 44 जनरेटर लगाए जाएंगे। वहीं शौच आदि के लिए 400 के करीब चलित एवं अस्थाई शौचालय बनाए जा रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए ढाई हजार पुलिसकर्मी, महिला पुलिसकर्मी एवं सादा वर्दी में पुलिस के जवान मेले में तैनात रहेंगे।

ये है खासियत
राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी का मंदिर देश-विदेश में प्रसिद्ध है। जन-जन की आस्था के केंद्र खाटू श्यामजी के यहां आने वाला भक्त खाली हाथ नहीं जाता है। यही कारण है कि साल दर साल बाबा श्याम के भक्तों की संख्या दिन दुगनी रात चौगुनी बढ़ती ही जा रही है।

You May Also Like

error: Content is protected !!