सदन में जोगी ने क्यो कहा मैंने भी पी है शराब,राज्य में पूर्ण शराब बंदी को लेकर क्या कहा जानिए..

रायपुर.विधानसभा में चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ का व्यक्ति सबसे गरीब है। क्योंकि उन्हें शराब ने बर्बाद कर दिया है , शराब के कारण बरबाद होते लोगों को सभी ने देखा है। श्री जोगी ने कहा कि पूर्ण शराब बंदी का फैसला सही है, लेकिन इसको जल्द लागू करना चाहिए। जोगी ने सदन में इस बात का भी उल्लेख किया कि मैंने शराब पी है।

हमारे आदिवासी गांव में लोग शराब पीते हैं , इसलिए यह लत मुझे भी लगी। लेकिन जब मुझे एहसास हुआ कि जीवन में कुछ बेहतर करना है तो हमें शराब को छोड़ना होगा। जिसके बाद हमने शराब छोड़ने का फैसला लिया। इसके साथ ही जोगी ने पेंड्रा, गौरेला और मरवाही को जिले का दर्जा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि मनरेगा पर अब तक पैसों का भुगतान नहीं किया गया है। लंबित भुगतान का निराकरण शीघ्र किया जाना चाहिए।

You May Also Like

error: Content is protected !!