बिलासपुर. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शैलेष पांडे ने कहा कि बहुत कम उम्र मे भारत देश की कमान सम्भालने वाले देश के अच्छे प्रधान मन्त्री थे. राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि जिन्होंने अपने देश के लिये शान्ति और सद्भावना के लिये अपने प्राण न्योछावर कर दिये शायद इस बात से कोई असहमत नही होगा। उग्रवादि संगठन को समाप्त कर उन्होंने देश को एक सद्भावना का सन्देश दिया था और अपने पड़ोसी देश श्रीलंका मे शान्ति सेना भेजकर उन्होंने विश्व शान्ति का एक बडा सन्देश दिया था 18 वर्षो के युवाओ को मताधिकार का अधिकार देने वाले वे एक दूरदृष्टा महापुरुष बने और युवाओ को इस देश का आधार बनाया और सही मायने मे युवाओं को देश की जिम्मेदारी सौंपी। यदि हम उन्हे एक टेक्नोलॉजी मैन कहें तो गलत नहीं होगा क्योंकि आज जो जन जन के पास मोबाइल है तो ये सपना देश मे राजीव जी ने देखा था और बहुत तेजी से इस देश को 21वी सदी का भारत बनाने मे अपना महत्वपुर्ण योगदान दिया था। पंचायती राज इस देश मे लागू करने वाले वे पहले प्रधानमंत्री बने और ग्रमीण क्षेत्रो के प्रति विकास की जो उनकी साफ दूरगामी नज़र थी वो बहुत ही सराहनीय था और भी बहुत बडे और अच्छे कार्य किये उन्होने। पांडे ने कहा कि उनकी शहादत दिवस पर उनको अपनी सच्ची श्र्द्धा सुमन अर्पित करता हु।आज समस्त कांग्रेस परिवार उनको याद करता है और ऐसे लाड्ले धरती माँ के सपूत को नमन करता है.
कोटा के किसानों में रोष..
मुआवजा राशि को लेकर बहुत असन्तोष है.कांग्रेस के प्रवक्ता शैलेष पांडे ने कहा कि सोमवार को बहुत से अधिकारियो से बात किया गया।लेकिन किसी प्रकार का सही रास्ता नहीं मिला तो बीमा कंपनी से बात करनी पड़ी।