बिलासपुर.एक तरफ तमाम प्रत्याशियों और अलग अलग पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चुनावी प्रचार में पूरी ताक़त झोंक दी है तो दूसरी तरफ सफल मतदान संपन्न कराने को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने शहर में फ्लैग मार्च कर अपनी ताकत दिखाई।शनिवार की शाम शहर के मुख्य मार्गों से पुलिस बल के साथ बाहर से चुनाव कराने आई फोर्स की अलग अलग टुकड़ियो ने मार्च किया लगभग 3 से 4 हजार पुलिस के जवान एक साथ जब सड़कों पर दिखे तो यह नजारा देखते ही बन रहा था।सड़कों पर लाव लश्कर के साथ उतरी पुलिस मानो यह बताने की कोशिश कर रही हो कि लोकतंत्र के इस यज्ञ को सफल बनाने के लिए वो अपना सबकुछ लुटाने को तैयार है लिहाजा आम जनता बेझिझक और बिना किसी डर के वोटिंग करे।आगामी 20 तारीख को विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण सम्पन्न होगा।प्रदेश की 72 सीटों के लिए दूसरे चरण के इस चुनाव को बेहद अहम माना जा रहा है। बात बिलासपुर जिले की करें तो जिले में 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए और पूरे संभाग की बात करें तो कुल 24 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव सम्पन्न होना है आगामी दिनों में बूथवार पुलिस की टुकड़ी तैनात कर दी जाएगी ताकि निष्पक्ष और निर्भीक माहौल में चुनावी मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हो सके ।