रायपुर.नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के भतीजे आदित्येश्वर सिंहदेव को कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी मिली है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अनुशंसा पर उन्हें एआईसीसी डाटा एनालिसिस डिपार्टमेंट में नेशनल ज्वाइंट कॉडिनेटर बनाया गया है।
हालांकि इस डिपार्टमेंट के नेशनल कॉडिनेटर स्वपना पैट्रोनिस होंगे। इसके अलावा जॉन अशोक वर्धराजन को भी नेशनल ज्वाइंट कॉडिनेटर बनाया गया है। यह विभाग केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों का आंकड़े जुटाने का काम करेगी। वहीं यूपीए सरकार से इस आंकड़े का तुलना किया जाएगा। यह पहली बार है जब राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस ने इस तरह का विभाग बनाया गया है। इस संबंध में कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने आदेश जारी कर दिया है।