सीवरेज साफ करने सवा करोड़ की मशीनें आईं, चलाएंगे ठेकेदार..

बिलासपुर.नगर निगम की 4 सक्शन कम जेटिंग मशीन का पंप हाउस में महापौर किशोर राय ने पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया।
सीवरेज योजना के पाइप क्लियर कराने अमृत मिशन योजना-सीवरेज एण्ड सेफ्टेज घटक के अंतर्गत एक करोड़ तीस लाख रूपये की लागत से मशीनें खरीदी गई है. इनसे सैप्टिक टेंक की सफाई तथा ढंकी नालियों की सफाई हो सकेगी। यहां महापौर ने कहा कि इन अत्याधुनिक मशीनों से स्वच्छता के कार्यों में और तेजी आएगी। इन मशीनों के संचालन तथा रख-रखाव का काम ठेका कंपनी “केम अविदा इनवायरों इंजीनियर्स” करेगी. कार्यक्रम में सभापति अशोक विधानी, श्याम साहू,जीएस ताम्रकार, सुरेश बरूआ,अरूण शर्मा,प्रवीण शुक्ला, नितीश अमन साहू, रमन छाबड़ा आदि उपस्थित थे।

You May Also Like

error: Content is protected !!