सोशल डिस्टेंसिग का पालन मगर पढ़ाई सड़क पर..

लोरमी. कोरोना वायरस के कारण शैक्षणिक सत्र की शुरुआत नहीं हुई है और अभी शुरू होने की संभावना भी नजर आ रही है। ऐसे में शिक्षा विभाग प्राथमिक और मिडिल स्कूल के बच्चों को आनलाइन पढाई करा रहे हैं। कोटा – बिलासपुर के मध्य चोरभात्ती स्कूल के मिडिल स्कूल के बच्चों को सड़क के किनारे एक मंच में पढाई करा रहे हैं, जबकि इससे चंद क़दमों की दूरी पर स्कूल भवन है जहां पर एक स्कूल का मैदान भी है, जहां पर ऑनलाइन कक्षा का संचालन अच्छे से हो सकता है। शिक्षण की यह व्यवस्था व्यावहारिक लगती है । इससे ना तो विद्यार्थियों को पढ़ाई में मजा आ रहा है और न ही शिक्षकों अध्यापन कार्य कराने में । बहरहाल ऑनलाइन पढाई शुरू होने के बाद बच्चे मुंह में मास्क लगाकर पहुंच रहे हैं और दूरी बनाकर बैठ रहे हैं।

You May Also Like

error: Content is protected !!