बिलासपुर। राज्य सरकार प्रदेश के 40 विद्यालयों को स्वच्छ विद्यालय से पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें जिले के दो स्कूल शासकीय प्राथमिक शाला सरैहा और शासकीय मिडिल एवं हायर सेंकेंडरी स्कूल चिचिरदा का चयन किया गया है। अलग-अलग पैमाने पर चयनित विद्यालयों को राजधानी में 25 मई को पुरस्कृत किया जायेगा।
केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार ने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां मंगायी थी। तय मापदंडों के आधार शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में एक चयन कमेटी गठित की गयी थी। चयन समिति ने 20 प्रारंभिक स्कूल और 20 उच्चतर माध्यमिक शाला और उच्च विद्यालयों का चयन स्वच्छता पुरस्कार के लिए किया। सभी चयनित विद्यालयों को 25 मई को रायपुर के न्यू सर्किंट हाउस में पुरस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित विद्यालय के संस्था प्रमुख, प्रधान पाठक, प्राचार्य व प्रभारी को डीईओ और जिला मिशन समन्वयक की मौजूदगी में प्रमाण पत्र दिया जायेगा।