बिलासपुर.परशुराम सेवा समिति और हिन्दू रक्षा मंच के संयुक्त तत्वधान में श्री राम कथा का आयोजन किया गया है।9 दिवसीय कथा में हरिद्वार से पधारे स्वामी चिन्मयानंद बापू के सानिध्य में शहर वासी मधुर कथा का रसपान करेंगे।सीएमडी ग्राउंड में आयोजित श्री राम कथा आज दोपहर 2 बजे कलश यात्रा बाद प्रारंभ होगी।
सोमवार को सीएमडी कॉलेज ग्राउंड में श्री राम कथा का आगाज किया गया है।परशुराम सेवा समिति और हिन्दू रक्षा मंच के संयुक्त तत्वाधान में हरिद्वार के प्रख्यात संत चिन्मयानंद महाराज अपने मधुर वचनों से शहर के भक्तों को कथा के माध्यम से मंत्र मुग्ध करेंगे सोमवार की दोपहर 2 बजे शहर के मुख्य मार्गो में कलश यात्रा निकाली जाएगी जो वापस सीएमडी ग्राउंड में समाप्त होगी वही शाम 5 बजे कथा की शुरूआत की जाएगी जो रात्रि 8 बजे तक चलेगी। जिसके बाद श्री राम भगवान की महाआरती और प्रशाद वितरण किया जाएगा।2 अक्टूबर को विशाल भंडारे का साथ श्री राम कथा का समापन किया जाएगा।इस आयोजन को सफल बनाने में राजा अवस्थी,मनोज तिवारी, अमित तिवारी,रोशन अवस्थी, चंद्रचूड़ त्रिपाठी, उत्कर्ष दुबे, गोपाल दुबे और विवेक शर्मा समेत नगर के जनप्रतिनिधि,सामाजिक संगठन, व्यपारी बंधु जुटे हुए है।
आज का कार्यक्रम..
कलश यात्रा के साथ मंगला चरण