दरअसल हरमनप्रीत कौर की ग्रेजुएशन डिग्री फर्जी पाई गई थी. हरमनप्रीत कौर अब सिर्फ 12वीं पास मानी जाएंगी ऐसे में उन्हें पंजाब पुलिस में डीएसपी रैंक नहीं दिया जा सकता है. खबरों के मुताबिक उन्हें 12वीं पास होने के नाते कॉन्स्टेबल की नौकरी ही दी जा सकती है.
भारतीय टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर को गजब का प्रदर्शन करने के बाद पंजाब पुलिस ने डीएसपी के पद पर नियुक्त किया था लेकिन उनकी ये खुशी ज्यादा दिन तक नहीं टिक सकी.
जांच के दौरान सामने आया कि हरमनप्रीत कौर की ग्रेजुएशन की डिग्री का मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में रिकॉर्ड नही है. अब हरमनप्रीत कौर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हो सकता है.
हालांकि हरमनप्रीत कौर के मैनेजर ने साफ तौर पर कहा है कि पंजाब पुलिस ने उन्हें डीएसपी की नौकरी से बर्खास्त करने की कोई चिट्ठी नहीं सौंपी है. मैनेजर का दावा है कि हरमनप्रीत कौर की डिग्री फर्जी नहीं