बिलासपुर.हाईकोर्ट ने डीएलएस कालेज के चेयरमैन की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमे डीएलएस कालेज के संचालक ने अपने खिलाफ बिलासपुर के विभिन्न थानों में दर्ज एफआईआर को निरस्त करते हुए गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की थी।
इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस की डीबी में हुई जिसमें डीएलएस कालेज के चेयरमैन बसंत शर्मा ने सिंगल बेंच के उस फैसले को चुनौती दी थी। बेंच ने बसंत शर्मा के खिलाफ दर्ज मामले और गिरफ्तारी को सही ठहराया था.
सुनवाई में चीफ जस्टिस ने डीएलएस कालेज संचालक को अपनी सारी दलीलें ट्रायल कोर्ट में रखने को कहते हुए सिंगल बेंच के फैसले को यथावत रखा और डीएलएस कालेज के चेयरमैन की याचिका खारिज कर दी है ।