बिलासपुर. जोरदार बारिश ने शहर के कई इलाकों को धो डाला गुरुवार की सुबह कुछ जगहों पर पानी भरने की खबर लगते ही नगर विधायक शैलेश पाण्डेय मौके पर पहुचे और निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय के साथ मिलकर आवश्यक सहायता लोगो को दी जलमग्न हुए इलाकों की स्थिति का जायजा लेने विधायक पानी मे उतरे थे।
बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात भारी वर्षा से जन जीवन प्रभावित हुआ जिसमें जगमल चौक, दयालबंद, सरकंडा में कपिल नगर ड्रीम लैंड स्कूल बंधुआपारा एवं अन्य स्थानों में जहां पानी का भराव ज्यादा हो गया है और लोगो के घर मे पानी घुस गया था जिसके बाद विधायक ने सभी सामुदायिक भवन को लोगों के लिए खुलवाने का निर्देश दिया और खतरों के निशान बनाने का भी कहा और नागरिको से अलर्ट रहने का भी अपील किया है।
दावत ए टीम ने की मदद..
दावत ए आम की टीम के पास गुरुवार की सुबह एक कॉल आया कि कल रात से हो रही बारिश की वजह से सरकंडा क्षेत्र के बंधवापारा में लोगो के घर में पानी घुस गया है जिससे वहाँ का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और वहाँ रहने वाले अधिकतर लोगो के घरों में पानी घुस जाने के कारण राशन और समान पूरी तरह भीग गया है बच्चों के लिये भी खाने का इंतजाम करना अभी फिलहाल सभी घरों में मुश्किल है और जिनके घरों में ज्यादा पानी भर गया है उनके लिये वही पास ही भवन में अस्थाई व्यवस्था की गई है जिसके बाद टीम दावत ए आम के संस्थापक अब्दुल मन्नान ने सभी सदस्यों के सामने को रखा वही दावत ए आम की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित लोगों को खान पान की आवश्क चीजे बांटी।