बिलासपुर. देह व्यापार के लिए कोलकाता और सूरत से शहर आई युवतियों और 2 युवक की जो कहानी पुलिस बता रही है वो बिल्कुल अलग है जिस जगह से पुलिस युवतियों की गिरफ्तारी शो कर रही है वह भी गलत है देह व्यापार में लिप्त सभी को शहर के एक बड़े हॉटल के कमरे से पुलिस ने गिरफ्तार किया है वही एक युवती के पर्स से पुलिस को आपत्तिजनक सामान भी मिला है तारबाहर पुलिस ने चारों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है।
तारबाहर पुलिस द्वारा देह व्यापार जो कहानी गढ़ी गई है उससे उल्टा एक सच सामने आया है सूत्रों के अनुसार पुलिस ने सोमवार को नही बल्कि रविवार की रात व्यापार विहार रोड़ स्थित एक आलीशान से कोलकाता और सूरत से आई युवतियों के साथ दिल्ली के महेश सिंह और एक अन्य युवक को हिरासत में लिया था देह व्यापार में लिप्त युवतियों और दोनो युवक से पूछताछ और उनकी गिरफ्तारी को लेकर तारबाहर थाना प्रभारी एसआई सुनीता नाग काफी पचड़े में फसी रही वही थाने के अन्य पुलिसकर्मी मामले को रफादफा करने में लगे थे जब बात नही बनी तो काफी कश्मकश के बाद उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने चारों के खिलाफ पीटा एक्ट की धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया है थाना प्रभारी एसआई सुनीता नाग के मुताबिक पुलिस ने युवतियों और युवकों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया था वही पूरी तस्दीक के बाद अपराध दर्ज किया गया है इधर पुलिस युवतियों को साई मंदिर के पास एक दुकान से हिरासत में लेना बता रही है तो वही दोनो युवकों को पुराना बस स्टैंड के पास एक एटीएम से पैसे निकालते वक्त हिरासत में लेना शो कर रही है मगर रविवार की रात ही पुलिस ने चारों को देह व्यापार में लिप्त होने की सूचना पर हॉटल के कमरे से पकड़ लिया था।
हॉटल का नाम दबाने की कोशिश..
तारबाहर पुलिस उक्त आलीशान हॉटल का नाम दबाने की कोशिश में लगी रही एक उच्च अधिकारी ने भी हॉटल का नाम ना आए ऐसी हिदायत दे रखा था मगर ऐसी खबरें मीडिया से छुपती कहा है देर सवेर हॉटल का नाम बाहर आ ही गया।थाना प्रभारी से भी जब हॉटल का नाम पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ एक हॉटल बोलकर युवतियों की गिरफ्तारी साई मंदिर के पास से करने का बयान दिया।