रायपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के अंतर्गत रायपुर–दुर्ग सेक्शन में कुम्हारी और भिलाई के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग और अन्य अपग्रेडेशन कार्य 08 सितंबर, 2023 को 09.00 बजे से 09 सितंबर, 2023 को 09.00 बजे तक अर्थात 24 घंटे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा. इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है
ये हैं रद्द होने वाली गाडियां
- दिनांक 08 सितम्बर, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08267 रायपुर –इतवारी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- दिनांक 09 सितम्बर, 2023 को इतवारी से चलने वाली 08268 इतवारी- रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- दिनांक 08 सितम्बर, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08707 रायपुर- दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- दिनांक 08 सितम्बर, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08708 दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- दिनांक 08 सितम्बर, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- दिनांक 08 सितम्बर, 2023 को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- दिनांक 08 सितम्बर, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- दिनांक 08 सितम्बर, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
गंतव्य से पहले समाप्त/शुरू होने वाली गाड़ियां
- दिनांक 08 सितम्बर, 2023 को अंतागढ़ से चलने वाली 08816 अंतागढ़-रायपुर डेमू स्पेशल दुर्ग में समाप्त होगी, यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी.
- दिनांक 08 सितम्बर, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08815 रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल दुर्ग से प्रारंभ होगी, यह गाड़ी दुर्ग से रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी.
- दिनांक 08 सितम्बर, 2023 को अंतागढ़ से चलने वाली 08834 अंतागढ़-रायपुर डेमू स्पेशल दुर्ग में समाप्त होगी यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी.
- दिनांक 08 सितम्बर, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08833 रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल दुर्ग से प्रारंभ होगी, यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी.
- दिनांक 08 सितम्बर, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ स्पेशल दुर्ग से प्रारंभ होगी, यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी.