बिलासपुर.एनटीपीसी सीपत में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पर संविधान निर्माता को याद कर उन्हें नमन किया गया। परियोजना प्रमुख घनश्याम प्रजापति द्वारा बाबा अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।
प्रातः सीपत नगर वासियो के साथ प्रभात फ़ेरी का आयोजन के साथ पौधारोपण किया। उसके पश्चात घनश्याम प्रजापति द्वारा हाउस कीपिंग संविदा श्रमिकों को उपहार भेंट कर इस अवसर पर सम्मानित किया गया। घनश्याम प्रजापति ने अंबेडकर के बारे में बताया और उन्हें प्रेरणा का श्रोत मानते हुए उनको उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। साथ ही उपस्थित कमलाकर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक यूएसएससी सीपीजी 2 ने डॉ. अंबेडकर को याद कर उन्हें प्रेरणास्रोत बताया।
इस अवसर पर संगवरी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती सरोज प्रजापति तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थेl इस अवसर पर लोक कला को बढावा देने के उद्देश्य से लोक गायकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के प्रतिभावान बच्चों को साइकिल तथा नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया l
एनटीपीसी सीपत में अग्नि सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ.
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अग्निशमन शाखा इकाई एनटीपीसी सीपत द्वारा सात दिवसीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि घनश्याम प्रजापति, मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी सीपत द्वारा अग्नि शमन सप्ताह के लिये प्रकाशित फायर, लिफलेट व पम्पलेट के विमोचन से किया गया । कार्यक्रम में एनटीपीसी के सभी अनुभागो के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुये । केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उप कमाण्डेंट मुनीराज मीना द्वारा सभी का अभिवादन किया गया । कम्पनी कमाण्डर/अग्नि द्वारा अपने सम्बोधन में कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई एवं बताया कि 14 अप्रैल सन् 1944 को मुम्बई डाकयार्ड में हुई अग्नि दुर्घटना में शहीद हुए 68 अग्निशमन दल के सदस्यो एवं उसके पश्चात विभिन्न दुर्घटनाओ में शहीद हुये जवानों को याद करते हुये आज का दिन अग्निशमन दिवस के रूप में मनाया जाता है । कार्यक्रम के दौरान शहीदो की याद में दो मिनट का मौन धारण किया गया तथा शहीद स्मारक पर पुष्पांजली दी गई। एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक घनश्याम प्रजापति ने सभी को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता की शपथ दिलायी एवं सभी को सप्ताह में आयोजित कार्यक्रमो में अपने परिवार सहित बढ़-चढ़ कर शामिल होने के लिये अनुरोध किया । कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन निरीक्षक/अग्नि चन्द्रहास शर्मा एवं निरीक्षक/अग्नि अरूण घोष के द्वारा किया गया ।