35 यूनिवर्सिटियो के ओपन कोर्सेज रद्द होने का मामला,Ugc ने अफवाहों को दिया झूठा करार..

बिलासपुर.यूजीसी ने उन अफवाहों को झूठा करार दिया है।जिनमें देश की 35 यूनिवर्सिटियों के ओपन कोर्सेज की मान्यता रद्द होने की खबरें उड़ाई गई थीं। यूजीसी ने अपनी वेबसाइट में साफ किया है कि 2018-19 में ओपन यूनिवर्सिटी को मान्यता देने संबंधित प्रक्रिया जारी है और किसी भी यूनिवर्सिटी की मान्यता अभी तक रद्द नहीं की गई है।

यूजीसी ( मुक्त विश्वविद्यालय 2017) के नियमों के तहत मान्यता वहां चल रहे प्रोग्राम को दिया जाना है न की यूनिवर्सिटी को और यह कई चरणों में होने वाली प्रक्रिया है। इसके साथ यूजीसी ने आगे की भी पूरी प्रक्रिया को स्पष्ट किया है ।
बता दें कि एक-दो दिन पहले देशभर की ओपन यूनिवर्सिटियों की मान्यता खत्म होने संबंधित खबरें जोर-शोर से चलाई जा रही थीं।
इसमें प्रदेश की भी दो ओपन यूनिवर्सिटी डॉ. सीवी रमन और मैट्स का नाम भी लिया जा रहा था। साथ ही सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय को भी केवल बीए की मान्यता होने की खबरें प्रसारित की गई थी।

You May Also Like

error: Content is protected !!