6 हजार ट्रांसफॉर्मर जलकर खाक, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने उठाए सवाल, कहा- घटना की हो उच्चस्तरीय जांच

रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित भारत माता चौक के पास बिजली विभाग के सब डिवीजन दफ्तर में लगी आग में 6 हजार ट्रांसफॉर्मर जलकर खाक हो गया है. पूरे बिजली सब डिवीजन आग की चपेट आ गया है. इस भीषण आग में लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं. अब तक 50 से ज्यादा ब्लास्ट हो चुके हैं. इस घटना से पूरे गुढ़ियारी इलाके में अफरा-तफरी मच गई है.

वहीं हादसे की सूचना मिलने पर रायपुर कलेक्टर, एसपी, एसडीएम सहित जिला प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. लाउड स्पीकर के माध्यम से आस-पास के तीन बस्तियों को खाली करा दिया गया है. यह भीषण आग अब भी नियंत्रण के बाहर है.

वहीं ट्रांसफॉर्मर वर्कशॉप में आगजनी के मामले में पूर्व विधायक और लोकसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने सवाल उठाएं हैं. उन्होंने कहा कि ये आगजनी किसी लापरवाही से हुई या ये कोई षड्यंत्र है इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. हजारों लोगों की जान खतरे में पड़ गई. 

You May Also Like

error: Content is protected !!