विश्व में सबसे लंबे नाखूनों का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराने वाले भारत के श्रीधर चिल्लाल आखिरकार अपने नाखून काटने के लिए तैयार हो गए हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर चिल्लाल ने 1952 से अब तक अपने बाएं हाथ के नाखूनों को नहीं काटा है और उनके नाखून विश्व में सबसे लंबे हैं. लेकिन अब 82 साल की उम्र में वह अंतत: अपने नाखूनों को काटने के लिए तैयार हैं.
अनुमान है कि उनके सभी नाखूनों की संयुक्त लंबाई 909.6 सेंटीमीटर है. चिल्लाल के एक अंगूठे के नाखून की लंबाई 197.8 सेंटीमीटर है. 2016 में उन्होंने ‘एक हाथ में सबसे लंबे नाखूनों’ का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
मूल रूप से पुणे के रहने वाले चिल्लाल ने अनुरोध किया है कि उनके कटे हुए नाखूनों को म्यूजियम में सहेज कर रखा जाए.
रिप्ले ने चिल्लाल के नाखूनों को काटने और म्यूजियम में रखने के लिए उन्हें भारत से अमेरिका बुलाया. परामर्श के मुताबिक चिल्लाल के नाखूनों को आधिकारिक तौर पर म्यूजियम में ही दिखाया जाएगा.