बिलासपुर. नवयुवक कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास समिति की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया कार्य्रकम की शुरुआत पारंपरिक बैसवारी फाग गाकर किया गया वही नगर विधायक और तखतपुर की विधायक के साथ लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी कांग्रेस नेता ने समारोह में हिस्सा लिया।
रविवार की शाम तेलीपारा स्थित आनंद मंगलम में नवयुवक कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास समिति के तत्वावधान में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया कार्यकम में नगर विधायक शैलेश पांडेय, तखतपुर विधायक रश्मि सिंह और कांग्रेस से लोकसभा उम्मीदवार अटल श्रीवास्तव ने शिरकत की समारोह में समाज के उत्थान और परंपराओं को आगे बढ़ाने को लेकर वरिष्ठजनों ने अपने विचार रखें वही समाज की महिला मंडल ने भी परंपराओं को लेकर अपनी भागीदारी पूरी करने पर जोर दिया।समारोह में बैसवारी फाग की धुन छेड़ी गई तो वही छत्तीसगढ़ी लोककला के कलाकारों का फाग गीत मैहफिल में समा बांधा रहा होली मिलन में आए विधायको ने नवयुवक कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास समिति के इस कार्य्रकम की तारीफ की ओर हमेशा अपना योगदान देने की बात कही कायर्क्रम के अंत मे समाज की ओर
से फाग गायकों को प्रतियोगिता का इनाम भी दिया गया।
गांधी चौक के व्यापारियों के बीच पहुचे विधायक..
गांधी चौक व्यापारी संघ का होली मिलन और सम्मान समाहरो का आयोजन रविवार को शिव टॉकीज चौक स्थित सेलिब्रेशन पॉइंट में संपन्न हुआ इस अवसर पर गांधी चौक के अध्यक्ष नासिर खान ने नगर विधायक शैलेश पांडेय और सभी व्यापारी बंधुओं को होली की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विधायक से नगर की हर एक समस्या पर ध्यान केंद्रित कराने का आग्रह किया और साथ ही व्यापारियों ने अपने विचार रखें।
समारोह में विधायक शैलेश पांडेय ने सभी का धन्यवाद देते हुए का शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि व्यापारी संघ की हर समस्या को प्राथमिकता से हल किया जाएगा उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।