बिलासपुर. प्रेस क्लब के लिए नई टीम को लेकर आगामी चुनाव के मद्देनजर गहगाहमी तेज हो गई है अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव,कोषाध्यक्ष व सहसचिव और कार्यकारणी सदस्य पद हेतु प्रत्याशियों अपना नामांकन दाखिल कर दिया है वही नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद सभी पदों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मोहर मंगलवार को लगाई जाएगी।
प्रेस क्लब ‘2019’ के चुनावी समर को लेकर आज सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सभी पदों के उम्मीदवारों ने चुनाव अधिकारी कैलाश अवस्थी और उनकी टीम के समक्ष प्रेस क्लब में अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया भारी गहगाहमी के बीच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा और चुनाव अधिकारी को सौपा चुनाव अधिकारी श्री अवस्थी ने बताया कि अलग अलग पैनलों से अब तक प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद के लिए 7,उपाध्यक्ष के 3,सचिव के 3,सहसचिव के 3 व कोषाध्यक्ष के 2 और कार्यकारणी के लिए 3 नामांकन पत्र जमा किए गए हैं मंगलवार की सुबह 11 से 12 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच फिर 12 से 1.30 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी कर प्रत्याशियों के फाइनल नामों की घोषणा की जाएगी मालूम हो कि प्रेस क्लब का चुनावी बिगुल बजते ही प्रत्याशियों ने मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट डालने संपर्क शुरू कर दिया है।
इन्होंने किया नामांकन जमा..
अध्यक्ष पद-तिलक राज सलूजा, अमिताभ तिवारी,अखिल वर्मा, कमलेश शर्मा, विनय मिश्रा, बलदेव सिंह और अखिल पांडेय..
उपाध्यक्ष पद-मनीष शर्मा, पंकज गुप्ता और वी रमण किरण..
सचिव-वीरेंद्र गहवई,इरशाद अली और जीडी नगर वाला..
कोषाध्यक्ष-रमन दुबे और सुब्रत पाल..
सहसचिव-उमेश मौर्य, उपेंद्र शुक्ला और किशोर सिंह..
कार्यकारणी सदस्य-सूर्य प्रकाश वैष्णव, सुरेश शर्मा और भूपेश ओझा..