दसवीं बोर्ड में टॉप करने वाली गौरी का लक्ष्य ‘IAS’ बनना,पूरे परिवार समेत दो भाइयों और टीचर्स को दिया अपनी सफलता का श्रेय..

बिलासपुर. घर से दूर रहकर भी पढ़ाई की जा सकती है बर शर्त ते वैसा माहौल और परिवार वालो का भरपूर स्पोर्ट मिले,ये कहना है सीजी बोर्ड 10वी की परीक्षा में टॉप करने वाली गौरी मिश्रा मूलतः यूपी के कन्नौज की निवासी है और बिजनेस मैन परिवार से ताल्लुक रखती है गौरी के पिता गगन मिश्रा और माता पुष्पा मिश्रा है 10वी बोर्ड की परीक्षा में गौरी ने फस्ट रैंक (94.2%)अर्जित कर अपने परिवार समेत शहर का मान बढ़ाया है।

जहा एक तरफ गौरी के फस्ट आने से बिलासपुर से लेकर कन्नौज तक खुशी की लहर है तो वही खुद गौरी को माक्स कम आने का मलाल है,‘OMG NEWS NETWORK’ से अपनी कामयाबी की राह शेयर करते हुए गौरी ने बताया कि वह दो साल पहले ही शहर के सरकंडा स्थित अपने बुआ-फूफा के कपिल नगर में रहकर आगे की पढ़ाई भारत माता स्कूल से कर रही है पेशे से वकील फूफा और उनके दो बेटे देवर्षि व महर्षि बाजपेयी का पूरा स्पोर्ट गौरी को मिलता है वही टीचर्स भी उसकी सफलता का राज है।

आईएएस बनने की चाह के चलते गौरी ने कड़ी मेहनत कर पढ़ाई की गौरी की माने तो उम्मीद से कम माक्स मिले हैं फिर भी वह खुश है और 12वी में इसकी कसर पूरा कर और ज्यादा अंक अर्जित करने फिर कड़ी मेहनत करेगी इधर गौरी के फस्ट आने के बाद से ही उसे बधाई देने वालो का ताता लगा हुआ है।

पूरा परिवार बना गौरी की खुशी का साक्षी..

गौरी ने बताया कि कल से ही रिजल्ट आने की उत्सुकता बनी हुई थी शुक्रवार की सुबह से पूरा परिवार दोपहर के एक बजने का इंतजार कर टीवी पर आँखे लगाए हुए बैठ गया था जैसे ही गौरी का रिजल्ट सामने आया सब की खुशी का ठिकाना नही था रिजल्ट घोषित होते ही गौरी ने सब से पहले खुशखबरी अपने दोनों देवर्षि और महर्षि को फोन पर दी।

You May Also Like

error: Content is protected !!