BCC NEWS को लेकर प्रेस क्लब हुआ एकजुट,फर्जी खबर प्रसारित करने कलेक्टर और एसपी की शिकायत जल्द करवाई की मांग..

बिलासपुर.प्रेस क्लब अध्यक्ष और उनके पुत्र के साथ पुराने जमीन विवाद की आड़ में शहर में बिना पात्रता रखने वाले एक लोकल चैनल के संचालक द्वारा अनर्गल न्यूज प्रसारित किया जा रहा है जिससे नाराज प्रेस क्लब और पत्रकारो में रोष व्याप्त हो गया है इस आक्रोश को लेकर पत्रकार एकजुट हुए और कलेक्टर व एसपी से मिलकर न्यूज चैनल संचालक के खिलाफ करवाई करने की मांग कर ज्ञापन सौपा है।

सोमवार को प्रेस क्लब में सभी सदस्य और पत्रकार एकजुट हुए मुद्दा था दयालबंद रोड़ में स्थित बीसीसी न्यूज के संचालक दलजीत सिंह भाटिया उर्फ बबलू के लोकल चैनल में प्रेस क्लब के अध्यक्ष तिलक राज सलूजा पर अनर्गल आरोप लगा कर फर्जी खबर प्रसारित किये जाने का पिछले हफ्ते से बीसीसी न्यूज में अध्यक्ष को लेकर खबरे लगाई जा रही है जिसके कारण अध्यक्ष और प्रेस क्लब की छवि धूमिल हो रही हैं।बीसीसी न्यूज में झूठी खबर प्रसारित करने से नाराज पत्रकारों की टीम ने कलेक्टर से मामले की शिकायत की है प्रेस क्लब ने कहा कि बीसीसी न्यूज के संचालक द्वारा नियमो को ताक पर रख नियम विरुद्ध शहर में अपने नेटवर्क का जाल फैलाकर बगैर पात्रता के चैनल का प्रसारण किया जा रहा है वही प्रेस क्लब की टीम ने एसपी अभिषेक मीणा से भी भेंट कर उन्हें मामले से रूबरू कराया और प्रशासन से बीसीसी न्यूज चैनल के खिलाफ करवाई की मांग की है।

मामूल हो कि प्रेस क्लब के अध्यक्ष तिलक राज सलूजा की जमीन पर भाटिया परिवार द्वारा अवैध कब्जा किया गया है और जमीन को हथियाने तरह तरह का फंडा भटिया एंड कंपनी द्वारा अपनाया जाता है जिसका एक रूप फर्जी तरीके से लोकल चैनल का प्रसारण कर अध्यक्ष को बदनाम करने का प्रयास है।

You May Also Like

error: Content is protected !!