रायपुर. प्रदेश में पहली बार थाना प्रभारी सम्मेलन आयोजित किया गया डीजीपी डीएम अवस्थी की अध्यक्षता में राज्य के विभिन्न थानों के इंचार्ज इस आयोजन में शामिल हुए।इस दौरान डीजीपी ने जनता के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित करने के साथ थानों को जनसुविधा और जन सहूलियत केंद्र के रूप में विकसित करने समेत अन्य टिप्स थाना प्रभारियों को दिए।
नवा रायपुर अटल नगर स्थित पुलिस मुख्यालय में प्रदेश के थाना प्रभारी सम्मेलन का आगाज किया गया डीजीपी दुर्गेश माधव अवस्थी ने राज्य के करीब 464 थानों से आए थाना प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेश के सभी पुलिस थाने जनसुविधा केंद्र के रूप में विकसित हो जहा जन सहूलियत भी आम जनों को होना चाहिए श्री अवस्थी ने उदाहरण के तौर पर अपने मातहतों से कहा की प्रदेश का आम नागरिक अपनी परेशानियों के निराकरण को लेकर सब से पहले थाने आता है न्याय की उम्मीद से आए ऐसे पीड़ितों की थाना प्रभारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ मिलकर अच्छे व्यवहार से समस्या को हल करने का प्रयास कर सकता है इस दौरान डीजीपी ने कहा कि प्रदेश के सभी थानों को आदर्श थाना बनाना जिसके लिए थाना प्रभारी अपने स्तर पर कर्मचारियों के साथ मिलकर काम करे उन्होंने आगामी दिनों में पीएचक्यू के अफसरों समेत खुद भी राज्य के थानों के हालात जानने निरीक्षण करने की बात कही श्री अवस्थी ने थाना प्रभारियों का मनोबल ऊंचा करते हुए कहा कि थाना प्रभारी की जिम्मेदारी बहुत ही चुनौतीपूर्ण होती है इसलिए इसे जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करे।थाना प्रभारियों के सम्मेलन के कार्यक्रम में पीएचक्यू के अन्य आला अधिकारी भी मौजूद थे जिन्होंने पुलिसिंग को और बेहतर करने अपने अपने विचार दिए।
सोते रहे थके थानेदार..
प्रदेश की पुलिसिंग को और बेहतर करने डीजीपी श्री अवस्थी अपनी बेबाक बातें थाना प्रभारियों के बीच रख रहे थे तो वही इससे बेपरवाह कुछ थानेदार गहरी नींद में दिखे तो कुछ आंखे मिचते रहे एक तरफ डीजीपी अपने अनुभव से राज्य की पुलिस के काम मे कसावट लाना चाह रहे हैं तो दूसरी ओर इन सब बातों से दूर थके थानेदार नींद लेने में मस्त है।
जब डीजी ने लगाया हेलमेट..
प्रदेश के ट्रैफिक पुलिस के लिए एक अच्छी खबर है जल्द ही पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों को एयर कंडीशनर हेलमेट मिल सकता है गुरुवार को डीजीपी डीएम अवस्थी ने एयर कंडीशनर हेलमेट को ट्रेस किया आगामी दिनों में ट्रैफिक पुलिस को यह हेलमेट दिया जाएगा ताकि उन्हें राहत मिल सके।